इटारसी। कोरोना लॉकडाऊन में हुई श्री कान्हा फाउंडेशन की सोल सिंगर भोपाल की इयना देव बनी है। 12 जून को संपन्न ऑन लाईन प्रतियोगिता मे लिटल स्टारकैटेगरी में तीन साल की नन्हीं बालिका इयना देव प्रथम विजेता बनी जिनके श्री कान्हा फाउंडेशन के पेज पर 50 प्लस मिलियंस वियूरस रहे इन्हे अम्मबसडर स्टार घोषित कर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर बैकुंठपुर छत्तीसगढ़ से आराध्या गुप्ता आयीं जबकि तीसरे स्थान पर इटारसी की वंदना चौरे अपनी जगह बनाई ।
श्री कान्हा फाउंडेशन की सोल सिंगर 2020 टैलेंट हंट ऑनलाइन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में देश विदेश से लगभग 400 लोगों ने भाग लिया। कोरोना अनलॉकिंग पीरियेड में ग्रैंड फिनाले 12 जून को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता को तीन भागों में विभाजित किया गया था, लिटल स्टार, स्टार कलाकार और सुपरस्टार। स्टार कलाकार की प्रथम विजेता बनी रत्ना तिवारी पटना बिहार से,जबकि द्वितीय विजेता बनी धारा त्रिवेदी राजकोट गुजरात से, तीसरी विजेता बनी प्रियंका रंधे इटारसी मध्य प्रदेश से।
सुपरस्टार की प्रथम विजेता प्रेरणा कलिता मस्कट ओमान से बनी, द्वितीय विजेता कृतिका खंडेलवाल जबलपुर मध्य प्रदेश से एवं तृतीय विजेता दादा खान बारमेर राजस्थान से बने।
कार्यक्रम में ज़ज की भूमिका भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा, पद्मश्री सिंगर राइटर कंपोजर कैलाश खेर और अंतर्राष्ट्रीय भजन गायिका श्री कान्हा फाउंडेशन की अध्यक्ष अनीता खंडेलवाल रही। एंकर की भूमिका में ब्रेन ऑन हायर मोटिवेशनल स्पीकर टोनी शुक्ला रहे।
सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, एवं सोल सिंगर के प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओं को ई-सर्टिफिकेट मोमेंटो 24000 ऐमेज़ॉन के गिफ्ट हेमपर्स प्रदान कर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम के ज़ज अनूप जलोटा और कैलाश खेर का श्री कान्हा फाउंडेशन की अध्यक्ष अनीता खंडेलवाल ने शॉल श्रीफल मोमेंटोस एवं पुष्पगुच्छ से उनका सम्मान किया। कोरोना लॉकडाऊन के दौरान 13 मई को ये कार्यक्रम प्रारंभ हुआ था और क़रीब एक महीने गायकों के हुनर को ऑनलाइन प्लेटफ़ार्म देते हुये कामयाबी के साथ संपन्न हुआ ।