श्रमिकों को कुशलतानुसार रोजगार मिले : कलेक्टर

श्रमिकों को कुशलतानुसार रोजगार मिले : कलेक्टर

जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक
होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने जिले के एवं बाहर से आए श्रमिकों को उनकी कुशलता अनुरूप विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक में अपर कलेक्टर जीपी माली सहित औद्योगिक संघ के प्रतिनिधि एवं सम्बधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों को शासन द्वारा प्रारंभ किये रोजगार सेतु पोर्टल में जिले के पंजीकृत विभिन्न कार्यों में प्रशिक्षित श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में उपस्थित औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में आने वाली समस्याओं एवं उनके बेहतर क्रियान्वयन हेतु सुझाव दिये गये। कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्रों के क्रियान्वयन संबंधी समस्याओं को चिन्हित कर उनका निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को दिए। औद्योगिक क्षेत्रों के विकास हेतु अपेक्षित कार्यो के क्रियान्वयन में न्यून प्रगति होने पर महाप्रबंधक एवं प्रबंधक औद्योगिक केन्द्र विकास निगम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में औद्योगिक क्षेत्र इटारसी, बाबई मुहासा, कीरतपुर, फूडपार्क पिपरिया एवं बाबई में औद्योगिक ईकाई की स्थापना एवं रोजगार सृजन की संभावना, स्वरोजगार मूलक योजनाओं की प्रगति आदि की समीक्षा की। बैठक में इटारसी से मोहन खंडेलवाल, सजल अग्रवाल सहित जिले के औद्योगिक संघ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!