इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने वरिष्ठ मंडल अभियंता को मांगपत्र देकर नयायार्ड इटारसी में पांच खराब बोर होने की जानकारी देकर उनके स्थान पर नये बोर करने की मांग की है।
संगठन के मंडल सचिव फिलिप ओमन ने लिखे पत्र में कहा कि नयायार्ड इटारसी में बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी निवास करते हें। डीजल व एसी शेड में भी यहीं स्थित है। यहां के पांच बोर पिछले डेढ़ वर्ष से खराब हो जाने के कारण पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं, बावजूद इसके अभी तक नये बोर करने का काम प्रारंभ नहीं किया गया है। मामले में पहले ही बहुत देर हो चुकी है जिससे यूनियन में गहर असंतोष है, यूनियन की मांग है कि इन कार्यों को शीघ्र कराया जाए।