इटारसी। होशंगाबाद संभाग (Hoshangabad division) के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में मानसून (Mansoon) सक्रिय हो गया है। अगले चौबीस घंटे में कहीं-कहीं भारी वर्षा, अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें तो कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद (Hoshangabad) और भोपाल संभाग (Bhopal) में आगामी चौबीस घंटे भी आसमान पर बादलों के साथ गरज-चमक के साथ बौछारों भरा मौसम रहेगा और कहीं भारी और अतिभारी वर्षा की भी संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून पुन: सक्रिय हो गया है। आगामी दो दिन और ऐसे ही मौसम रहने की उम्मीद की जा सकती है।