गरीब कन्या को विवाह में की मदद

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अखंड राजपूताना सेवा समिति ने ग्राम सुपरली की एक निर्धन परिवार की कन्या मोनिका के विवाह में सहयोग करने का बीड़ा उठाया। समिति के सदस्यों ने समाज जनों के सहयोग से 6 मई को विवाह स्थल ग्राम सुपरली पहुंचकर परिवार के साथ मोनिका के शुभ विवाह में उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही विवाह अवसर पर कन्यादान में श्रीमद् भगवत गीता, एक एलसीडी टीवी, एवं बर्तन सेट के साथ 21000 रुपए की नगद राशि आशीर्वाद स्वरूप भेंट की। इस हेतु मोनिका ने समाज के लोगों को धन्यवाद दिया।
समिति के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अनिल सिंह देवड़ा ने बताया कि हमने समिति के राजस्थान अध्यक्ष प्रवीण सिंह भाटी एवं साथियों के सहयोग से इस प्रयास में सफल हुए हैं।
सुपरली पहुंचे समिति के सदस्यों ने 8-9 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर इटारसी में होने वाले आयोजन में आने हेतु समाज जनों के घर-घर जाकर आमंत्रण दिया। गौरतलब है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राजपूत समाज द्वारा वीर महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर 8 मई को वाहन रैली, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एवं मुख्य आयोजन 9 मई को विशाल शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। इसमें समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।
इस अवसर पर अखंड राजपूताना सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह देवड़ा, कपिल सिंह राठौड़ नांदनेर, युवा संगठन मंत्री अभिमन्यु सिंह भदौरिया, दीपक सोलंकी, राजकिशोर तोमर, एवं विवाह में उपस्थित राजपूत समाज के वरिष्ठ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!