काले हिरण के शिकार करने वाले दो पकड़ाए

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वन मंडल होशंगाबाद के वन परिक्षेत्र बागरा तवा में काले हिरण के शिकार मामले में विभाग ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उनको कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम धमासा तहसील बाबई में पांच आरोपियों प्रेमनारायण पिता गरीबदास अहिरवार, गणेश पिता भारत गोंड, कमल पिता टंटू, मद्दू पिता रमदू और दिनेश पिता गरीबदास ने मादा काले हिरण का शिकार किया था। वन विभाग की टीम ने मौके पर हिरण का सिर, मांस, पैर बरामद किए थे। इस कार्रवाई में क्षेत्रीय टाइगर रिजर्व प्रभारी अधिकारी संदेश माहेश्वरी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी सोहागपुर संजीव रंजन, मुकेश कुमार द्विवेदी, अभिषेक उपाध्याय, पदम सिंह राजपूत, मुकेश पटेल बीए अहिरवार, बीएल अहिरवार सहित टीम में शामिल थे। आज सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!