जल्द पूर्ण करें ऑडिटोरियम का काम
इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी और विधायक प्रतिनिधि ने गर्मियों में शहर को पीने के पानी की परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए शहर के विभिन्न वार्डों में पेयजल संबंधी चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मेहराघाट जल आवर्धन योजना के पानी की शहर में उपलब्धता की स्थिति देखी। माना जा रहा है कि आगामी एक पखवाड़े में शहर को तवा का पानी मिल जाएगा।
सीएमओ अक्षत बुंदेला और विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने आज पेयजल संबंधी कार्यों का निरीक्षण करके गर्मियों में संभावित संकट से निपटने हो रहे कार्यों को देखा। विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने आज सुबह से दोपहर तक महर्षि नगर, भारत माता चौराह के अलावा वार्ड क्रमांक छह में मूलचंद मिस्त्री की चाल का क्षेत्र तथा देवल मंदिर के पास से पाइप लाइन के जरिए वार्ड एक को धौंखेड़ा पाइप लाइन से जोडऩे के चल रहे कार्यों को देखा।
पंद्रह दिन में आ जाएगा पानी
मेहराघाट से तवा का जल शहर में पहुंचाने की टेस्टिंग लगातार चल रही है। पानी पाइप लाइन के जरिए इटारसी तक आ गया है। टेस्टिंग के दौरान पाइप लाइन में जो भी लीकेज मिले थे, उनमें सुधार कार्य पूर्ण कर लिया है। शहर में जल आवर्धन योजना का पानी मार्च में ही लाने की कवायद चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस गर्मी में तवा का पानी घरों में सप्लाई होगा। बता दें कि मेहराघाट जल संयंत्र केंद्र से पेयजल सप्लाई की टेस्टिंग शुरू हो गई है। संयंत्र से वॉटर सप्लाई चालू करने पर मेहराघाट और धौंखेड़ा के बीच दो बड़े लीकेज मिले थे जिन्हें ठीक कर लिया है और पानी खेड़ा समवेल के पास तक लाने में सफलता मिल गई है।
अभी तक की टेस्टिंग सफल रही है
आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल और जल आवर्धन का प्रोजेक्ट देख रहे सब इंजीनियर मुकेश जैन, सभापति राकेश जाधव ने जल विभाग की टीम के साथ आज खेड़ा स्थित एयर बाल्व का निरीक्षण किया। पानी काफी तेज दबाव के साथ आ रहा है। यह देखकर उम्मीद लगायी गई कि इस गर्मी में मेहराघाट जल संयंत्र से शहर को पानी आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। सीएमओ श्री बुंदेला और विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने संतोष जताया और उम्मीद की है बहुत जल्द टंकियों में तवा का पानी आ जाएगा। आगामी 10 दिन में टंकियों की सफाई के बाद पानी सप्लाई प्रारंभ की जाएगी।
इनका कहना है…!
हमने वादा किया था कि इस गर्मी में शहर में पेयजल संकट नहीं होने दिया जाएगा। मेहराघाट जलसंयंत्र से टेस्टिंग संतोषजनक रही है, हम उम्मीद कर रहे है कि आगामी पंद्रह दिन में हम शहर को तवा का जल उपलब्ध करा सकेंगे।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ
आज से फाइनल टेस्टिंग प्रारंभ की है। यहां खेड़ा पर आकर एयर बाल्व में पानी का प्रेशर देखा है, इसे देखकर हम निश्चिंत हो गए हैं कि इस गर्मी शहर को हम पर्याप्त पानी उपलब्ध करा सकेंगे और जल संकट की स्थिति नहीं बनेगी।
कल्पेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि
जल्द पूर्ण करें ऑडिटोरियम का काम
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने आज गांधी स्टेडियम के पास बन रहे ऑडिटोरियम का कार्य भी देखा। यहां पहुंचकर उन्होंने काम की धीमी गति देखकर ठेकेदार कंपनी और सब इंजीनियर के प्रति नाराजी जतायी। श्री बुंदेला जब मौके पर पहुंचे तो मौके पर काम बंद था और कुछेक मजदूर थे जो खाना खा रहे थे। मौके पर मौजूद सुपरवाइजर से बात की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। मौके से ही सीएमओ ने ठेकेदार को फोन लगाकर कार्य की धीमी गति के प्रति नाराजी जतायी और सब इंजीनियर आदित्य पांडेय को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन की कार्य की प्रगति के बारे में उनको अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किया जाए।