लायंस क्लब की जोन चेयर पर्सन, अग्रवाल महासभा की उपाध्यक्ष और पतंजलि समिति में तहसील इकाई की महामंत्री श्रीमती अंशु अश्वनी अग्रवाल का मकसद गर्ल्स चाइल्ड को शिक्षित बनाना और महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाकर उनको सशक्त बनाना है। 28 जुलाई को जन्मी श्रीमती अंशु अग्रवाल ने एमए अंग्रेजी और बीएड तक शिक्षा हासिल की है। कुकिंग में विशेष रुचि रखने वाली अंशु अग्रवाल को सामाजिक कार्यों भी रुचि है। उनका मानना है कि समाज में महिलाओं को खुद को साबित करने के लिए आगे आना होगा। वे स्वयं महिला सशक्तिकरण की दिशा में पूरी लगन से काम कर रही हैं।