गारमेंट मेकिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया

इटारसी। शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत गारमेन्ट्स मेकिंग पर एक प्रशिक्षण का आयोजन आज सेंटर फार ह्यूमन वेलफेयर मंगला रिसर्च सोसायटी इटारसी में किया। ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष हो तथा कम से कम 8 वी उतीर्ण हो, प्रशिक्षण में भाग ले सकती हंै। कार्यक्रम में एमएसएम ई टेस्टिंग सेंटर भोपाल से आये सहायक निदेशक ग्यारसी प्रसाद ने प्रशिक्षणार्थियों को एमएसएमई विकास संस्थान की गतिविधियां बतायी। मुख्य अतिथि पूर्व प्राध्यापक सुभाष जैन ने स्वरोजगार का महत्व बताते कहा कि बेरोजगारी से बचने का उपाय स्वरोजगार ही है। सेंटर फार ह्युमन वेलफेयर मंगला रिसर्च सोसायटी के अजय मंजारिया ने बताया कि प्रशिक्षण के साथ ही उनको सरकारी वित्तीय योजनाओं की जानकारी, उत्पाद का चयन, मार्केट सर्वे, प्रोजेक्ट प्रोफाइल एवं उद्योग प्रबंधन विषयों पर भी जानकारी दी जाएगी। संस्था की अध्यक्ष मंगला मंजारिया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक बेबी सायरा, रंजना गुप्ता एवं समस्त प्रशिक्षणार्थि उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!