ग्राम घाटली में अखंड रामायण पाठ का समापन

इटारसी। समीपस्थ ग्राम घाटली में विगत एक माह से चल रहे अखंड रामायण पाठ का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान हवन, पूजन और भंडारे का आयोजन भी किया गया।
बीते दो वर्षों से बारिश कम होने और तीसरे वर्ष भी देरी को देखते हुए श्रावण मास में जगह-जगह धार्मिक आयोजन कर ईश्वर से अच्छी बारिश की कामना की जा रही थी। इसी श्रंखला में ग्राम घाटली में श्रावण मास प्रारंभ होते ही गांव के माता मंदिर परिसर में श्रीराम चरित मानस का अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया जो पूरे एक माह तक चला। इस संदर्भ में कार्यक्रम संयोजक सुरेश चिमानिया ने बताया कि एक माह के अखंड रामायण पाठ हेतु गांव के बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और स्कूली बच्चों के अलग-अलग ग्रुप बनाये गये थे, जो अलग-अलग समय में पूरे चौबीस घंटे श्रद्धाभक्ति से ढोल-मंीरे के साथ रामायण पाठ करते थे। एक माह पूर्ण होने पर शनिवार को समापन अवसर पर हवन-भंडारा हुआ। गांव के जगदीश चिमानिया एवं प्रमोद चौधरी ने बताया कि श्रीराम नाम संकीर्तन में कितना सत्य है कि इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हमें अपने इस आयोजन के रूप में देखने को मिला है। यह मासिक रामायण पाठ प्रारंभ होते ही वर्षा प्रारंभ हो गयी थी और दो वर्षों से सूखा पड़ा गांव का तालाब भी लबालब हो गया और खेतों में हरियाली आ गयी। आयोजन को सफल बनाने में अंबिका चौधरी, रामकिशोर चिमानिया, राधेश्याम मेहतो, द्वारिका प्रसाद चौधरी, यशवंत जाटव, मधुकर मेहतो, जगदीश चौधरी, रामसेवक चिमानिया, सुनील चौधरी आदि का योगदान रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!