चालीस अभ्यास पाठ योजना में सहभागिता की

इटारसी। वर्धमान कालेज में डीएल एड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा 40 अभ्यास पाठ योजना शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सोनासांवरी और आदर्श देशबंधु शासकीय प्राथमिक शाला में कियान्वित की। इस दौरान विद्यार्थियों ने विषय विधि कौशल और पाठ प्रस्तुति की बारीकियों को जाना समझा और सीखा। तीनों पाठशालाओं में विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता प्रदान की गई।
विभिन्न विषयों के 40 पाठ योजना का समापन शनिवार को पाठशालाओं में पृथक पृथक आनंद उत्सव के रूप में सम्पन्न किया। समापन समारोह शासकीय प्राथमिक शाला सोनासांवरी एवं शासकीय माध्यमिक शाला सोनासांवरी संयुक्त रूप से सम्पन्न किया गया जिसमें वर्धमान कालेज के निदेशक आशीष जैन ने छात्र अध्यापकों और विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में समाज में शिक्षक की महत्वपूर्ण स्थिति और वर्तमान विद्यार्थियों को शिक्षा देना के विषय में मार्गदर्शन दिया इसी श्रंखला में विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र सोनी ने विद्यालय स्टॉफ को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यालय के सहयोग के वगैर अभ्यास पाठ योजना संभव नहीं इसमें स्टॉफ का मार्गदर्शन हमारे विद्यार्थियों के लिए अतिआवष्यक है। प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव को सांझा किया और विद्यालय के विद्यार्थियों को मिठाई और उपहार दिये जिससे बच्चों में खुशी और उत्साह का माहौल बन गया सोनासांवरी प्राथमिक एवं माध्यमिक श्राला की प्रधानपाठक छाया शालिनी वाल्टर, जागृति तिवारी सहायक शिक्षक अशोक मालवीय ने संबोधित किया। कालेज के संजीव श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!