इटारसी। ग्राम रैसलपुर के ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट होशंगाबाद में हुई जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपकर नेशनल हाईवे से गांव तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा है कि यदि इस रोड का निर्माण नहीं होता है तो वह नेशनल हाईवे 69 पर चक्का जाम आंदोलन करेंगे साथ ही आने वाले हर चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व नेशनल हाईवे के किनारे रैसलपुर जोड़ पर ग्रामीणों ने एक पोस्टर भी लगाया था, जिसमें चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई थी। आज जनसुनवाई में ग्रामीणों ने होशंगाबाद पहुंचकर एक आवेदन दिया। आवेदन में कहा है कि यह महत्वपूर्ण सड़क है, जिससे ग्राम रैसलपुर, पांजरा कला सहित इस रोड से जुड़े अन्य गांव के लोग आवागमन करते हैं। पिछली बरसात में इस रोड से आवागमन में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। ग्राम में रात के वक्त बीमार बुजुर्गों को अस्पताल लाने ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले कई सालों से इस रोड के निर्माण के लिए ग्रामीण प्रशासन और शासन के नुमाइंदों से मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सात दिन न में उनकी मांग को नहीं पूरा किया गया तो वे नेशनल हाईवे पर चक्का जाम आंदोलन करेंगे।