माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवी की परीक्षा शुरु
इटारसी/होशंगाबाद। संपूर्ण होशंगाबाद जिले में भी मंगलवार से माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवी की परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा में सभी 8 विकासखंड में कुल 18 हजार 575 बच्चों ने संस्कृत विषय का पहला पर्चा हल किया। दसवी की परीक्षा के लिए पूरे जिले में 19,149 बच्चे दर्ज थे। पहले दिन 18575 बच्चे परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे और 574 बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंचे। इनमें नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 334 रही तथा स्वाध्यायी 240 रहे। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थिीयों की सख्ती से जांच की जा रही है। बावजूद इसके दसवी में भी पहले दिन कोई नकलची परीक्षार्थी नहीं पकड़ाया।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद ब्लाक में दसवी में नियमित परीक्षा देने 4450 परीक्षार्थी दर्ज थे जिनमें से 4371 ने पहला पेपर दिया जबकि 79 अनुपस्थित रहे। इसी तरह से स्वाध्यायी में दर्ज संख्या 594 थी जिसमें से 529 ही परीक्षा देने पहुंचे और 65 अनुपस्थित रहे। इस तरह से कुल 5044 में से 4900 ही परीक्षा देने पहुंचे और 144 अनुपस्थित रहे। बाबई ब्लाक में नियमित परीक्षार्थी 1621 थे और 1598 ही परीक्षा देने पहुंचे, 23 अनुपस्थित रहे। स्वाध्यायी 253 में से 234 ही परीक्षा देने पहुंचे, 19 गैर हाजिर रहे। यहां कुल दर्ज 1874 में से 1832 ने परीक्षा दी और 42 अनुपस्थित रहे।
सोहागपुर ब्लाक में 2109 में से 2074 नियमित परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे और 35 ने परीक्षा नहीं दी। इसी तरह से स्वाध्यायी में दर्ज 433 में से 394 ही परीक्षा केन्द्र पहुंचे 39 की अनुपस्थिति दर्ज हुई। कुल 2542 में से 2468 ने ही संस्कृत का पेपर दिया। पिपरिया विकासखंड में नियमित 2421 में से 2363 ने परीक्षा दी और 58 ने पहला पेपर नहीं दिया। स्वाध्यायी परीक्षार्थी 412 में से 370 ही परीक्षा देने आये तथा 42 अनुपस्थित रहे। यहां कुल 2833 में से 2733 ने परीक्षा दी और 100 परीक्षार्थी संस्कृत का पेपर देने नहीं पहुंचे। बनखेड़ी में नियमित दर्ज थे 1646 और 1608 ने संस्कृत का पर्चा दिया, 38 अनुपस्थित रहे। यहां के 179 प्रायवेट में से 150 आये और 29 ने पहला पर्चा नहीं दिया।
सिवनी मालवा ब्लाक में नियमित परीक्षार्थी की दर्ज संख्या 2666 थी। 2611 ने परीक्षा दी और 55 अनुपस्थित रहे। प्रायवेट 159 में से 147 ही परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे और 12 नहीं पहुंचे। केसला ब्लाक में 1787 नियमित दर्ज में से 1741 ने पहला पर्चा हल किया और 46 ने पहले दिन की परीक्षा नहीं दी। इस तरह कुल नियमित 16700 में से 16366 ने परीक्षा दी और 334 अनुपस्थित थे और प्रायवेट में 2449 में से 2209 ही परीक्षा देने आये और 240 गैरहाजिर रहे। कुल 19149 में 18575 ने संस्कृत का पर्चा दिया और 574 पहले दिन का पेपर देने परीक्षा केन्द्रों पर नहीं पहुंचे।
अंध, मूक, वधिर परीक्षार्थियों में कुल सात परीक्षार्थी दर्ज थे, जिनमें से तीन ने शासकीय एसएनजी स्कूल होशंगाबाद, एक ने पं. रामलाल शर्मा स्कूल होशंगाबाद, दो ने सेंट पॉल स्कूल होशंगाबाद और एक ने टैगोर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनखेड़ी में परीक्षा दी।
इटारसी में 35 रहे अनुपस्थित
इटारसी में भी माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवी की परीक्षा पांच केन्द्रों पर हो रही है। पहले दिन संस्कृत का पेपर देने के लिए कुल दर्ज संख्या 1467 में से 1432 परीक्षार्थी पहुंचे और 35 अनुपस्थित रहे।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज में दर्ज संख्या 404 में से 395 परीक्षार्थी पहला पेपर देने पहुंचे और 9 अनुपस्थित रहे। इसी तरह से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला में दर्ज संख्या 401 में से 387 ने पहला पेपर दिया और 14 अनुपस्थित रहे। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूखा सरोवर पुरानी इटारसी में 205 दर्ज संख्या में से 201 परीक्षा देने आए और 4 अनुपस्थित रहे। मित्र उच्चतर माध्यमिक शाला में 225 दर्ज में से 220 परीक्षा देने पहुंचे और 5 गैरहाजिर रहे। सरस्वती स्कूल मालवीयगंज में 232 में से 229 ने पहला पेपर दिया और 3 अनुपस्थित रहे।