इटारसी। कुलदेवी मां नर्मदा (Narmada) को प्रथम आमंत्रण अर्पित करके चौरिया कुर्मी समाज (Chauria Kurmi Samaj) ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए समाज में आमंत्रण पत्र बांटने का कार्य आज से प्रारंभ किया।चौरिया कुर्मी समाज संगठन जिला नर्मदापुरम (Narmadapuram) द्वारा अक्षय तृतीया के पर्व पर आयोजित होने वाले आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के प्रथम चरण की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं जिसके तहत घर-घर निमंत्रण एवं जनसंपर्क कार्य किया जा रहा है। समाज के युवा संगठन अध्यक्ष मनोज चौधरी (Manoj Chowdhary) भीलाखेड़ी ने बताया कि समाज के 11 वे आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के प्रथम चरण की शुरुआत समाज की कुलदेवी पतित पावनी मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर सामूहिक विवाह सम्मेलन का प्रथम आमंत्रण नर्मदा की पावन जल धारा में अर्पित कर उनकी कृपा रूपी सहमति से कार्य को गति प्रदान करते हुए यह प्रथम चरण का बयान आरंभ किया गया है।
जिला नर्मदापुरम के संपूर्ण शहरी क्षेत्र में समाज संगठन के जिलाध्यक्ष राममोहन मलैया (Rammohan Malaya) संरक्षक चंद्र गोपाल मलैया (Chandra Gopal Malaya), जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (Kushal Patel), पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे (Bhagwati Chowre), बहादुर चौधरी (Bahadur Chowdhary), श्यामसुंदर चौरे (Shyamsunder Chowre) एवं राधा मोहन चौरे (Radha Mohan Chowre) के मार्गदर्शन में युवा संगठन के नवल पटेल (Naval Patel), मनोज चौधरी (Manoj Chowdhary), देवीलाल चौरे (Devilal Chowre), अरुण पटेल (Arun Patel), संतोष चौरे (Santosh Chowre), लाडली चौधरी (Ladli Chaudhary), अश्वनी चौरे (Ashwani Choure) एवं शिवजी पटेल (Shivji Patel) आदि कार्यकर्ता सामाजिक घरों में पहुंच कर उन्हें विवाह सम्मेलन हेतु पीले चावल डालकर निमंत्रित कर रहे हैं साथ ही जन सहयोग राशि संग्रहित की जा रही है। समाज का यह 11 सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्राम बैंगनिया के संयोजन में कृषि उपज मंडी इटारसी (Agricultural Produce Market, Itarsi) में आयोजित किया जाएगा।
चौरिया कुर्मी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु जनसंपर्क अभियान प्रारंभ


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
