इटारसी। करीब छह माह पूर्व पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास से चोरी हुई बाइक आज मेहरागांव नदी के पुल के नीचे मिली है। दोपहर करीब 12 बजे किसी की नजर बाइक पर पड़ी और पुलिस को सूचना दी गई।
उल्लेखनीय है कि नयायार्ड निवासी अरुण अतुलकर की डिस्कवर बाई करीब 6 महीने पहले चोरी हुई थी। यही बाइक आज दोपहर करीब 12 बजे लोगों नदी में पड़ी दिखाई दी। वहां के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आकर बाइक बरामद की। इसके बाद पता चला कि यह अरुण अतुलकर की बाइक है जो छह माह पूर्व चोरी हुई थी।