होशंगाबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद फहीम अनवर की हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल के रूप में पदोन्नति हुई। आज श्री अनवर को प्रेस क्लब होशंगाबाद के सदस्यों ने सौजन्य भेंट कर उन्हें नई पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं
और बधाई दी।
इस अवसर पर श्री अनवर ने कहा कि जीवन में जो भी जिम्मेदारी मिले उसे कर्तव्यनिष्ठा से निभाना ही श्रेष्ठ धर्म है। आज जनमानस का सबसे ज्यादा भरोसा तीसरे और चौथे स्तंभ पर है जिसे कायम रखना महती जिम्मेदारी का
काम है। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मी जनमानस के इस विश्वास को कायम रखने की दिशा में सकारात्मकता के साथ कार्य करें ।
इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव शैलेंद्र कौरव, सुरिंदर सिंह अरोरा, भवानी सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, राजेश तिवारी, अब्दुल सलीम, पंकज शुक्ला, अभिषेक श्रोती, राजीव अग्रवाल, संजीव खापरे, पीतांबर जोशी, मुकेश भदौरिया,
गोविंदा गोदरे, नरेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।