जनसमर्थन में अभिभावकों से कराए हस्ताक्षर

निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में एनएसयूआई का अभियान

निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में एनएसयूआई का अभियान
इटारसी। नगर में निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों व अविभावकों के ऊपर मनमाने तरीके से अत्यधिक शिक्षा शुल्क लगाने के विरोध में एनएसयूआई का अभियान जारी है। संगठन ने अभिभावकों के साथ मिलकर इसका तीखा विरोध दर्ज कराने का बीड़ा उठाया है। इसके अगले कदम में संगठन अभिभावकों को साथ लेकर आंदोलन करेगा।
एनएसयूआई द्वारा निजी स्कूलों से फीस कम करने, निजी प्रकाशन की महंगी किताबें, कमीशनखोरी बंद करने, म.प्र. पाठय पुस्तक निगम की किताबें लागू करने, पालक शिक्षक संघ का नियमानुसार गठन और बैठकों में पारदर्शिता, शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हो, गरीब हितग्राही छात्र को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करायी जाये जैसी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहा किया जा रहा है।
मांगों के समर्थन में कांग्रेस और एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने शहर में घर-घर जा कर हस्ताक्षर मुहिम चलाई जिसमें व्यापारियों, नागरिकों, अविभावकों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया। इस अभियान में प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, छात्र नेता हिमांशु बाबू अग्रवाल, विक्रमादित्य तिवारी, सौम्य दुबे, ब्रजेश सेंगर, गौरव साहू, अर्जुन भोला, सतीश बैस, यश दुबे, अनुराग भदौरिया, अभिषेक साहू, अमनकीरत सिंह भाटिया, शुभम भोज, हर्ष मोयल, प्रशांत निरापुरे, हिमांशु यमगर, वैभव शर्मा, अजीत जैन, अमित जैन सहित अनेक छात्र नेता व कांग्रेसी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!