जा रहे थे शादी में, हुई टक्कर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ग्राम बाबईखुर्द के रहने वाले दो व्यक्ति सुखतवा के आगे ग्राम झिरना में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि दोपहर करीब 12:30 बजे पथरोटा से आगे पुरानी आईटीआई के पास काले रंग की एक अज्ञात जीप ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के डॉ. अमित पटेल और उनकी टीम ने पहुंचकर प्राथमिक उपचार दिया और तत्काल लेकर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय जाए।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाबईखुर्द निवासी शिवप्रसाद पिता बिरजू 35 वर्ष तथा रमेश पिता हरप्रसाद अपनी बाइक से ग्राम झिरना जा रहे थे कि पुरानी आईटीआई के पास अज्ञात कालेज रंग की जीप ने टक्कर मार दी। घटना में रमेश के दाहिने पैर में गंभीर चोट आयी तथा शिवप्रसाद के बाएं पैर में। दोनों का पैर की हड्डी टूट गई। उन्हें यहां प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रेफर कर दिया है।

error: Content is protected !!