जुगनू की हत्या संदीप ने सिर पर ईंट मारकर की

Post by: Manju Thakur

पुलिस ने किया हत्या का प्रकरण दर्ज
इटारसी। आखिरकार पुलिस ने मान लिया कि दिव्यांग जुगनू पर हमला हुआ है। पहले तो पुलिस इसे हमला मानने को तैयार नहीं थी और तत्कालीन टीआई आरएस चौहान ने कई बार कहा कि जुगनू पहले खुद को घायल कर चुका है, और हो सकता है, उसने इस बार भी ऐसा किया हो। लेकिन, अब पुलिस ने मामले में पीपल मोहल्ला निवासी संदीप मेहरा के खिलाफ धारा 302 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। घटना मृत्युंजय टाकीज के पास हुई थी, और उपचार के दौरान जुगनू गांधी 32 वर्ष की भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई थी। जुगनू की मौत की खबर सुनकर उसके पिता गुरुबख्स गांधी भी चल बसे थे। दोनों पिता-पुत्र की अर्थियां एक साथ उठी थी।

error: Content is protected !!