ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे से निकलेगा रोजगार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। न्यास कालोनी के पास स्थित पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड से एक बार फिर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। नगर पालिका यहां कचरे से खाद बनाने की योजना पर काम कर ही है, जिसमें स्थानीय ओझा बस्ती के लोगों को ही रोजगार प्रदान किया जाएगा। आज इन लोगों को यूनिफार्म और आई कार्ड प्रदान किए गए।
शाम को मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला और स्वागत समिति के सभापित राकेश जाधव ने ट्रेंचिंग मैदान का निरीक्षण किया और वहां काम प्रारंभ करने की संभावना देखी। यहां जैविक खाद बनाने का प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है। सभापति राकेश जाधव ने बताया कि किसी अज्ञात तत्व ने आज शाम यहां कचरे में फिर से आग लगा दी थी जिसे दमकल के माध्यम से बुझाया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने बताया कि ट्रेंचिंग मैदान में फिर से प्रोसेसिंग व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के अंतर्गत जो मानक तय किए हैं, उनका पालन हो रहा है कि नहीं यह भी देखने आज वहां गए थे। यहां कचरे से खाद बनायी जाएगी तथा कचरे को अलग-अलग किया जाएगा। इस कार्य में ओझा बस्ती के लोगों को ही रोजगार प्रदान किया जाएगा।

error: Content is protected !!