इटारसी। जीआरपी ने ट्रेन में लूट की योजना बनाते पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें इटारसी, होशंगाबाद, नागपुर के बदमाश शामिल हैं। जीआरपी ने इनके पास से छोटी तलवार, छूरा, पेंचकस, चैनकटर, चाकू, लोहे की ब्लेड जब्त की है।
एएसआई श्रीलाल पडरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुलिस थाने के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पीछे रेलवे लाइन किनारे झाडिय़ों में कुछ बदमाश बैठकर ट्रेन में लूट की योजना बना रहे हैं। खबर मिलते पर एएसआई प्रीतम कुलस्ते, श्रीलाल पडरिया, कमलेश पांडेय के साथ ही अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया।
जीआरपी के हत्थे चढ़े बदमाशों में सुजीत पिता विजय मंडल 22 वर्ष, निवासी न्यास कालोनी के पास स्थित झुग्गी बस्ती इटारसी, दिनेश उर्फ कल्लू, उर्फ चिकना पिता महेन्द्र मीणा 34 वर्ष निवासी बंगाली कालोनी होशंगाबाद, दिनेश पिता निरंजन पाल 23 वर्ष, निवासी बंगाली कालोनी इटारसी, संदीप विनोरिया पिता दिलीप नागपुर और बालाजी पिता लक्ष्मण पाटिल 24 वर्ष निवासी बालाजी मंदिर के पास इटारसी शामिल हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ट्रेन में लूट की योजना बनाते पांच गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com