ट्रैफिक पुलिस ने निकाली वाहन रैली, नियम बताये

Post by: Manju Thakur

इटारसी। थाना इटारसी के यातायात विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को दो पहिया वाहन रैली निकाली। पुलिस थाने से प्रारंभ इस वाहन रैली का समापन जयस्तंभ चौक पर हुआ। इस दौरान यह रैली रेलवे स्टेशन के सामने से भारतीय स्टेट बैंक चौराह, सराफा बाजार होकर जयस्तंभ चौक पहुंची।
जयस्तंभ चौक पर एसडीओपी उमेश द्विवेदी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालक अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक रूल्स का पालन करें, तीन सवारी कभी ना बैठायें, आगे छोटे बच्चों को ना बैठायें, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को न दें, चार पहिया वाहन चालक सीट बल्ट लगाकर ही चलाएं, वाहन का प्रथम पार्टी बीमा आवश्यक रूप से कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करें तथा लाइन में चलना सीखें, जगह मिलने पर ही ओवरटेक करें। खुद भी यातायात के नियमों का पालन करें व अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें। यातायात प्रभारी वीरेन्द्र सिंह घुरैया एवं प्रधान आरक्षक मदन यादव ने भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!