इटारसी। ग्राम मरोड़ा स्थित तवा नदी की डंगरवाड़ी में हुए झगड़े में चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह से मारपीट की और गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी दी है। रामपुर पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी राजकुमार पिता शिवप्रसाद अहिरवार 45 वर्ष, निवासी मरोड़ा ने शिकायत दर्ज करायी है कि डंगरवाड़ी लगाने की बात पर हुए विवाद में ओम प्रकाश कीर, मांगीलाल कीर, लक्ष्मीनारायण कीर और केवलराम कीर निवासी रजौन थाना बाबई ने एकराय होकर उससे गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की।
पांच जुआरियों से 3 हजार जब्त
रामपुर पुलिस ने थाना अंतर्गत ग्राम तारारोड़ा में जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार करके उनसे तीन हजार रुपए जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार ग्राम तारारोड़ा में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करके नीलेश चौहान, देवेन्द्र सिंह, यूसुफ खान, बिट्टू उर्फ सुधीर और मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है।