डॉ. जैन के खिलाफ हो सकती है एफआईआर

डॉ. जैन के खिलाफ हो सकती है एफआईआर

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के पूर्व चिकित्सक और वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में पदस्थ डॉ. सुभाष जैन के खिलाफ एफआईआर हो सकती है। विवादों में घिरे रहने वाले डॉ. जैन के खिलाफ शिकायत करने वाले दीपक चौरे की शिकायत की जांच के बाद जांच अधिकारी डॉ.जीसी सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जो प्रतिवेदन भेजा है, उसमें सभी आरोपों को सही ठहराया है।
जांच प्रतिवेदन में कहा है कि प्रकरण से संबंधित डॉ. सुभाष जैन तत्कालीन मेडिकल आफिसर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी, वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में पदस्थ हैं। उनके द्वारा फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के कारण विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के तहत एवं समस्त शिकायातें के तथ्यों का पूर्व अवलोकन किया जिसमें अधीक्षक डॉ.एसपीएम अस्पताल द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के तहत सभी बिन्दु सत्य प्रतीत होते हैं एवं मेरे मतानुसार भी डॉ. सुभाष जैन द्वारा फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए गए जिसमें संबंधित व्यक्तियों द्वारा राशि ली गई है। अत: डॉ. सुभाष जैन मेडिकल आफिसर के विरुद्ध कार्यवाही की जाना प्रस्तुत है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!