कन्या पूजन से आरंभ हुई कर, बेटियों का किया सम्मान

दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश
होशंगाबाद। जिले भर में 14 अप्रैल से ग्राम उदय से भारत उदय अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतो में तीन दिवसीय ग्राम संसद का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम संसद का दूसरा दिन महिला सशक्तिकरण तथा स्वास्थ्य सेवाओ के लिए निर्धारित किया गया है। इस दिन नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर महिलाओ की जांच एवं उपचार किया जा रहा है । साथ ही महिलाओ से जुड़ी योजनाओ की जानकारी दी रही है। इसके साथ-साथ ग्रामोदय अभियान को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से भी जोड़ा गया है। प्रत्येक ग्राम संसद में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बेटियो को कापी तथा पेन का उपहार देकर उन्हें नियमित शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
ग्रामोदय अभियान के तहत विकासखंड होशंगाबाद की ग्राम पंचायत बाईखेड़ी में ग्राम संसद का आयोजन किय गया। इसमें अभियान की मानीटरिंग कर रहे प्रमुख सचिव परिवहन विभाग श्री एस.एन.मिश्रा ने कन्या पूजन करके बेटियो का सम्मान किया। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बेटियो रानी परसाई, शालनी पटेल, गीता महोबिया, सुनीता महोबिया, कशिश चौरे, श्रुति चौरे तथा अनन्या चौरे को प्रमुख सचिव एवं अन्य अधिकारियो ने कापी तथा पेन का उपहार दिया। उन्हें नियमित रूप से शाला जाकर पढ़ाई पूरी करने की समझाईश दी गई। समारोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.सी.शर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी, एसडीएम श्रीमती रितु चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकरीगण तथा बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!