गोद ली आंगनबाडी, दिया कूलर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आदर्श महिला क्लब अध्यक्ष एवं अटल बाल पालक नीरजा फौजदार ने आदमगढ़ स्थित ऑंगनबाडी क्रमॉंक 1, 2, 4 के 40 कुपोषित बच्चे, 17 गर्भवती महिलाओं को काउंसलिंग कराने की जिम्मेदारी लेते हुए 8 अति कुपोषित बच्चों को गोद लिया। इन कुपोषित बच्चों को सामान्य बच्चों की श्रेणी में लाने के लिए प्रयास का वादा किया। इस मौके पर आदिल फाजली ने भी ऑंगनबाडी क्रमॉंक 4 को कूलर प्रदान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में महिलाबाल विकास अधिकारी संजय त्रिपाठी, धर्मेंद्र अग्रवाल, प्रीति शर्मा, रचना मस्ते, कल्पना जैन, आशा खण्डेलवाल, भावना चावरा, भारती शर्मा एवं समस्त ऑंगनबाडी कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!