माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह 24 से

Post by: Manju Thakur

इटारसी। साहित्य अकादमी मप्र संस्कृति परिषद के तत्वावधान में पंडित माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह का आयोजन 24 एवं 25 अप्रैल को अग्रवाल हायर सैंकंड्री स्कूल में होगा। 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल रहेंगी तथा वक्ता डॉ.यशवंत रघुवंशी रायसेन, डॉ. अवधेश कुमार रायसेन, डॉ. विनीता रघुवंशी हरदा, डॉ. केएस उप्पल इटारसी, डॉ.नर्मदा प्रसाद सिसोदिया और पंकज पटेरिया होशंगाबाद के रहेंगे।
प्रथम सत्र दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा पं.माखनलाल चतुर्वेदी की कविताओं का सस्वर पाठ किया जाएगा। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प की अभिलाषा पर नाट्य मंचन होगा। कार्यक्रम का संचालन एमजीएम कालेज के हिन्दी विभाग अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र शुक्ल करेंगे तथा आभार साहित्य अकादमी भोपाल के निदेशक डॉ. उमेश सिंह करेंगे।
इसी तरह से दूसरे दिन 25 अप्रैल को द्वितीय सत्र सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा। इसमें रचना पाठ श्रीमती ममता बाजपेयी, पुरुषोत्तम गौर, सतीश शर्मा, दीपाली शर्मा, साजि़द सिरोंजवी, आलोक शुक्ल करेंगे। संचालन अशोक जमनानी करेंगे, संयोजक धीरेन्द्र शुक्ल रहेंगे।

error: Content is protected !!