इटारसी। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के मेडिकल आफिसर डॉ सुभाष जैन को महादेव मेला समिति ने महाशिवरात्रि मेला ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
समिति के सचिव की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि जिला दंडाधिकारी के आदेश अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश से डॉ सुभाष जैन की ड्यूटी बीड क्षेत्र मेडिकल कैंप पचमढ़ी में 18 फरवरी से 25 फरवरी तक लगाई गई थी। लेकिन डॉ जैन ने ड्यूटी स्थल पर निर्धारित दिनांक में उपस्थित न होकर लापरवाही बरती है। डॉ जैन को नोटिस के माध्यम से स्पष्टीकरण देने को कहा है तथा समयसीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने का जिक्र है।