इटारसी। मानसून सक्रिय होने के बाद दो बार लगातार मूसलाधार बारिश का दौर चलने के बावजूद अभी तवा और बारना बांध का पेट आधा ही भरा है, जबकि बरगी में गवर्निंग लेबल क्रास हो गया है और वहां के गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग के अफसरों के मुताबिक तवा अभी तक 52 प्रतिशत और बारना 35 प्रतिश ही भरे हैं जबकि मंडला तरफ अच्छी बारिश होने से बरगी गवर्निंग लेबल से ऊपर भर गया है, बरगी के गेट खोलने पड़े हैं। पिछले वर्ष तवा प्रबंधन ने हालांकि 1156 लेबन होने के बावजूद एक पलेवा और दो पानी दिए थे। बीते चार दिन में हुई बारिश ने उम्मीदें बरकरार रखी हैं, क्योंकि इस दौरान तवा का जलस्तर तो पांच फुट तक बढ़ा है।
ये होना चाहिए वॉटर लेबल
15 जुलाई- 31 जुलाई तक- 1158.00 फुट
1 अगस्त-15 अगस्त तक-1163.00 फुट
जलभराव का अंतिम लेबल -1166 फुट
क्षेत्र के तीन बांधों की स्थिति
बांध जलस्तर (मीटर में)
बरगी 422.35
बारना 343.9
तवा 349.54