दबाव में काम कर रहे हैं पटवारी

कलेक्टर को दिया मप्र पटवारी संघ ने ज्ञापन
इटारसी। मप्र पटवारी संघ की तहसील शाखा ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपकर कहा है कि पटवारी अत्यधिक दबाव में काम कर रहे हैं, ऐसे में वे विभिन्न रोगों से ग्रस्त होकर जिंदगी दाव पर लगा रहे हैं। अत्यधिक काम के बोझ का परिणाम है कि हरदा जिले का एक पटवारी असमय मौत के मुंह में समा गया।
पटवारी संघ का कहना है कि वे काम के बोझ तथा संसाधनों के अभाव में अतिरिक्त हल्कों का काम नहीं करेंगे। संघ का कहना है कि काम का दबाव होने के साथ ही उनको अघोषित प्रताडऩा भी मिलती है। शासन फसल गिरदावरी ऐप, फसल कटाई प्रयोग आदि पर बिना मोबाइल, टेबलेट और नेट बैलेंस के काम करने का दबाव बना रहा है। इसके अलावा उत्पीडऩ का दौर भी जारी है। ऐसे संसाधनों का अभाव एवं उत्पीडऩ के दौर में पटवारी ब्लडप्रेशर, हृदयरोग जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। पटवारियों की मांग है कि उन को प्रत्येक हल्के पर कार्य करने के लिए अलग-अलग समय दिया जाए तथा एक समय में एक ही प्रकार का कार्य कराया जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!