दिव्यांग मतदाताओं के लिए आयी व्हील चेयर

इटारसी। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग कई तरह के प्रयोग कर रहा है। मतदाता चाहे सामान्य हो, या दिव्यांग। सभी को वोट करना है। दिव्यांग मतदाताओं को बूथ पर ले जाने के लिए निर्वाचन आयोग दिव्यांग साथियों को तैनात करेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर उपलब्ध करायी जाएगी जिन पर बैठकर दिव्यांग मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे।
शारीरिक दुर्बलता चाहे कितनी भी हो, यदि लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेना है तो आपको मानसिक तौर पर मजबूती दिखानी होगी। निर्वाचन आयोग आपको आपके मताधिकार का प्रयोग करने सहयोग करेगा। दिव्यांग मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथ तक ले जाने के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था निर्वाचन आयोग ने की है। इटारसी शहर के नब्बे मतदान केन्द्रों पर 42 व्हील चेयर उपलब्ध करायी जा रही हैं। सामाजिक सुरक्षा विभाग ने होशंगाबाद से दस व्हीलचेयर भेज दी है जो शहर के स्टेशनगंज स्कूल के बूथ में आकर रखी जा चुकी हैं। शेष व्हीलचेयर की खरीदी नगर पालिका का सामाजिक सुरक्षा विभाग करेगा। दरअसल, शहर के 42 भवनों में 90 बूथ बनाए गए हैं और प्रत्येक भवन पर एक व्हीलचेयर रखी जाएगी। दिव्यांग साथी, इन्हीं चेयर पर दिव्यांग मतदाताओं को बूथ के भीतर ले जाकर मतदान करने में सहयोग करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!