देश की शान है देश की बेटियां

अखिल भारतीय जश्ने मुशायरा में समां बंधा
इटारसी। राष्ट्रीय कवि संगम जिला होशंगाबाद द्वारा आज शाम यहां ठाकुर जी गार्डन सभागार में अखिल भारतीय जश्ने मुशायरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुंबई, बुरहानपुर, बरेली, इटारसी, होशंगाबाद, सिवनी मालवा के कवि और शायरों ने अपनी रचनाएं पढ़ीं। मुंबई से डॉ.आसिफयार, डॉ. वासिफयार, बुरहानपुर से नईम राशिद, शऊर आशना, एजाज उम्मीदी, मजाज आशना होशंगाबाद से अशोक जमनानी, शमीम तन्हा बरेली, ममता बाजपेयी इटारसी, सतीश शमी इटारसी, साजिद सिरोंजवी इटारसी और सुनील भिलाला सिवनी मालवा ने अपनी रचनाएं पढ़ीं। मुशायरे में हिंदी जब इश्क करती है उर्दू हो जाती है, लोग यहां चेहरों को दिन रात बदलते रहते हैं, हम हिंदुस्तान वाले हैं, तू जिंदा है, हम तो भैया गंगा जमुनी धारे हैं, अपनी पहचान है देश की बेटिया, देश की शान है देश की बेटियां ने श्रोताओं का मन जीत लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू और उर्दू दोनों भाषाएं आपस में बहनें हैं। एक दूसरे के बिना चलना मुश्किल है। जो हिंदी में कविता है वहीं उर्दू् में शायरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि हमारा हिन्दुस्तान इसी से समृद्ध है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटैल, दामोदर चौधरी, भरत वर्मा, मनीष ठाकुर, श्रीमती अमृता ठाकुर सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मुशायरे का संचालन अशोक जमनानी ने तथा समारोह का संचालन सुनील बाजपेयी ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!