नगरपालिका के सफाई कर्मियों ने शुरू किया ड्रेस कोड पर काम

सत्ता से ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी से भय दिखाई दे रहा नपा में
प्रमोद गुप्ता
सारणी। नगरी निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं 11 तारीख को मतदान हुए और 16 अगस्त को प्रत्याशी के विजय होने की घोषणा और संभवत: 30 अगस्त को नगर पालिका अध्यक्ष पद का शपथ समारोह होने की संभावना व्यक्त की जाती है। अध्यक्ष के शपथ समारोह के पूर्व नगरपालिका का स्वास्थ्य महकमा उनके इशारे पर काम करना कहीं ना कहीं यह दिखा रहा है कि निर्दलीय से ज्यादा भय का माहौल नगरपालिका परिषद में बना हुआ है। बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद में लगभग 55 कर्मचारी नियमित हंै और 230 कर्मचारी दैनिक और साप्ताहिक बेसिस पर नगरपालिका में कार्य करने हैं और 2 वर्ष से ड्रेस कोड भी लागू हो चुका है, उसके बाद भी नगर पालिका में सफाई कर्मचारी कभी ड्रेस कोड पर दिखाई नहीं दिए। लेकिन अचानक शपथ समारोह के पहले सभी सफाई कर्मचारियों के माध्यम से यूनिफार्म में दिखने लगे हैं। जो कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को हल्के में और निर्दलीय प्रत्याशी को दमदार होने का इशारा कर रहा है। अचानक सफाई में तेजी और आवारा मवेशियों की धरपकड़ की मुहिम भी इसी ओर इशारा कर रहा है। खैर मामला जो भी हो लेकिन देर से सही दुरुस्त सही सारणी नगरपालिका किसी के अंडर में तो काम कर रही है। चर्चा का बाजार गरम है कि नगर पालिका के पूर्व कार्यकाल म कर्मचारी अधिकारी निरंकुश और मनमुताबिक कार्य कर रहे थे, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी के विजय होने के बाद नगर पालिका में शपथ समारोह से पहले ही सुधार के संकेत दिखाई देने लगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!