डब्ल्यूसीएल का कर्मचारी लापता 15 दिन बीते नहीं लगा सुराग

बाइक चोरपांडर सलैया के बीच मिलने से अनहोनी होने की आशंका
प्रमोद गुप्ता
सारणी/पाथाखेड़ा। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा की भूमिगत खदान छतरपुर दो माइंस में टिम्बर मिस्त्री के पद पर काम करने वाले 58 वर्षीय बृजलाल भलावी 8 अगस्त से लापता हंै। बताया जाता है कि माइंस से काम करके वापस घर की ओर जा रहे थे और उसके बाद अभी तक वह घर नहीं पहुंचे, जब कि उनकी मोटरसाइकिल चोरपांडर और सलैया गांव के बीच जंगल में एक पुलिया के पास मिली है जिससे उनके साथ अनहोनी होने की आशंका है। परिजनों ने मामले की शिकायत सारणी थाने में दर्ज करा चुके हैं। बताया जाता है कि पुलिस ने भी परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी कायम कर ली है। अब सवाल यह उठता है, कि जब डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान में काम करने वाला कर्मचारी अपने कार्यस्थल से घर के लिए निकला तो वह 15 दिन बीत जाने के बाद भी घर क्यों नहीं पहुंचा कहीं ऐसा तो नहीं कि सड़क दुर्घटना के अलावा कोई अप्रिय घटना उनके साथ हुई हो और इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को नहीं लग पा रही है। बृजलाल भलावी का संपूर्ण परिवार दहशत के माहौल में है, वर्तमान समय में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर उन्हें खोजने की गुहार भी लगा चुके हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!