सारणी। गांव से दूध वितरण करने आए एक बाइक सवार युवक ने यहां जयस्तंभ चौक के पास एक आयुर्वेदिक दवा विक्रेता को बाइक से टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार और दवा विक्रेता दोनों घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ देर के लिए दोनों को बेहोशी छा गई। घटना के बाद दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए मप्र पावर जेनरेटिंग कंपन के अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक कौन है, फिलहाल इसका पता नहीं लग सका है। बताया जाता है कि वह सारणी के आसपास किसी गांव से यहां दूध बेचने आया है।
अतिक्रमण हटाने की फिर उठी मांग
जय स्तंभ चौक के आसपास मुख्य मार्ग के दोनों तरफ अतिक्रमण करके दुकान लगाई जा रही है जिसकी वजह से दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि होने लगी है। बताया जाता है कि दूसरी तरफ से आने वाले बाइक चालक को दिखाई नहीं देता इस वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार को 10 बजे के लगभग जो दुर्घटना हुई उसमें भी दूसरी तरफ ना देख पाना, वजह से होना बताया जा रहा है।