इटारसी। नगर पालिका ने आज राधाकृष्ण मार्केट में निर्माणाधीन दुकानों का काम रोक दिया है। सीएमओ के आदेश से आज नपा के राजस्व विभाग ने एक नोटिस चस्पा करके दुकानदारों को सूचना दे दी है कि हाईकोर्ट के निर्णय पर दुकानों का निर्माण कार्य रोका जा रहा है। कुछ दुकानों में कतिपय दुकानदार सामान रखकर कारोबार करने लगे थे, उनको भी अपना सामान निकालने को कहा है, अन्यथा नपा उनको बाहर कर देगी।
उल्लेखनीय है कि राधाकृष्ण मार्केट के निर्माणाधीन फेस-2 में दुकान निर्माण पर उच्च न्यायालय जबलपुर ने रोक लगा दी है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी करण सिंह तोमर एवं ओमप्रकाश गगलानी की संयुक्त याचिका पर न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी ने सुनवाई करते हुए आज 27 जुलाई 2018 को निर्माण पर रोक लगायी है। आज नपा ने काम रुकवाकर नोटिस चस्पा कर दिया है।