नवनिर्वाचित विधायक डा. शर्मा ने लिया चुनावी राजनीति से सन्यास

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नवनिर्वाचित विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा ने चुनावी राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव था, अब संगठन जो काम सौंपेगा वही करेंगे, चुनाव नहीं लड़ेंगे। पांच बार विधायक बनने के बाद अब डाॅ.सीतासरन शर्मा ने चुनावी राजनीति से सन्यास की घोषणा की है। डाॅ. शर्मा ने कहा कि वे 25 वर्ष विधायक रहने के बाद चुनावी राजनीति में नहीं रहना चाहते हैं।
डाॅ. शर्मा का कहना है कि उनकी उम्र 73 हो गयी है, इस कार्यकाल में उम्र और बढ़ जाएगी। ऐसे में नवयुवकों को आगे आने के लिए रास्ता छोड़ना ही सही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पांच साल काम करेंगे, यदि किसी कारणवश बीच में विधानसभा भंग भी होती है, तो भी वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। डाॅ. शर्मा ने कहा कि अब यदि संगठन कोई काम सौंपेगा तो संगठन का काम करेंगे।

error: Content is protected !!