1900 वर्ग फिट की यज्ञशाला का हुआ निर्माण
इटारसी। ग्राम सोनतलाई में चैत्र नवरात्र पर होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों के तहत रविवार को चैत्र प्रतिपदा गुड़ी पड़वा पर्व मनाया जायेगा। इसी दिन श्री शतचण्डी महायज्ञ के तहत जलकलश यात्रा मां कात्यायनी देवी के मंदिर से दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगी। संयोजक राजीव दीवान के नेतृत्व में करीब एक हजार ग्रामीण शामिल होंगे। कलश यात्रा तवा नदी के मार्ग से होते हुए बाबई आंखमउ के रास्ते मां नर्मदा के नसीराबाद घाट पहुंचेगी और वहां नर्मदा जल लेकर वापस सोनतलाई आएगी। इस 51 किमी लंबी जल कलश यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिये मां कात्यानी देवी मंदिर समिति ने जलपान व भोजन आदि की व्यवस्था व्यापक स्तर पर की है।
प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया की रविवार को जल कलश यात्रा के पश्चप्त सोमवार से विशाल श्री शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ होगा। इस हेतु 900 वर्ग फिट की भूमि पर यज्ञशाला बनकर तैयार है। श्रीराम कथाप्रवचन समारोह के लिये दो एकड़ भूमि में विराट कथा बनाया है। इस वर्ष पांच विद्धान प्रवर्चनकर्ताओं के अलावा पीठाधीश्रवर जगद गुरू रामानंदाचार्य स्वामी श्री धीरेन्द्राचार्य जी महाराज का भी आगमन तवा तट सोनतलाई में होने जा रहा है।