इटारसी। सायकिल यात्रा के जरिए निर्वाचन आयोग तक अपनी मांगों को लेकर आमला के एक गांव से निकला बुजुर्ग शनिवार को इटारसी पहुंचा, जहां थाने में सूचना देने बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गया।
निर्वाचन आयोग को लोकतंत्र का असली चौकीदार बताने वाला बैतूल जिले के आमला के ग्राम बोडख़ी निवासी बुजुर्ग सायकिल यात्रा कर अपनी मांगों को लेकर दिल्ली स्थित निर्वाचन भवन में 28 मार्च को पहुंचेगा। शनिवार को आजाद चंद्रशेखर पंडोले नामक यह बुजुर्ग स्वयं को समाजसेवक बताता है। बुजुर्ग सिटी थाने पहुंचा जहां सूचना देने के बाद वह नगर भ्रमण करके दिल्ली की ओर रवाना हो गया। सायकिल यात्री ने चर्चा के दौरान बताया कि वह लोकतंत्र का असली चौकीदार निर्वाचन आयोग को मानता है और अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जा रहा है। यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो निर्वाचन सदन के भवन से कूदकर आत्महत्या कर लूंगा।