इटारसी। शहर के नेहरुगंज इलाके में रहने वाले दो युवकों को पुलिस ने ग्राम नयागांव के शासकीय स्कूल के सामने मंदिर के पीछे से पत्ते खेलते हुए गिरफ्तार किया है। पथरोटा पुलिस ने उनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पथरोटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इटारसी के नेहरुगंज में रहने वाले शेख अफरोज और उमर पिता रहीस को नयागांव से ताश के पत्ते और 750 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। उधर रामपुर पुलिस ने जबलपुर रेल लाइन पर रेलवे अपट्रैक के खंभा नंबर 749/17 सनखेड़ा से करीब 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नेहरुगंज के युवक नयागांव में खेल रहे थे ताश
For Feedback - info[@]narmadanchal.com