नेशनल हाईवे 69 पर रैसलपुर के पास जीप और ट्रक टकराए
इटारसी। नेशनल हाईवे 69 पर रैसलपुर के पास बालाजी वेयरहाउस के सामने आज दोपहर लगभग 3 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक जीप और एक ट्रक की भीषण टक्कर में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल लाये जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 10 को होशंगाबाद रैफर किया है। सूचना मिलने पर एसपी अरविंद सक्सेना, तहसीलदार ऋतु भार्गव, एसडीओपी अनिल शर्मा और टीआई आरएस चौहान अस्पताल पहुंचे। घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
घटना उस वक्त हुई जब बैतूल जिले के चिचोली तहसील के ग्राम बोंदरई और चिकली के डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालु तवा और नर्मदा के संगम पर लगे बांद्राभान मेला से वापस गांव लौट रहे थे। तूफान जीप क्रमांक एमपी 48 टी-0669 की ट्रक क्रमांक एचआर 55 एबी 8304 से जोरदार टक्कर हो गई। आमने-सामने टक्कर होते ही जीप की दिशा बदलकर पलट गई। घटना के बाद ट्रक चालक अरशद पिता फजरुद्दीन 31 वर्ष, निवासी ग्राम खोरी जिला मेवात हरियाणा को वाहन छोड़कर भाग गया था जिसे इटारसी पुलिस ने होशंगाबाद डबल फाटक के पास से घेराबंदी करके पकड़ लिया है।
राहगीरों ने की घायलों की मदद
घटना के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों की मदद करके समय से अस्पताल पहुंचाया। जब तक 100 डायल और 108 एम्बुलेंस पहुंचती ज्यादातर घायल अस्पताल पहुंच चुके थे। होशंगाबाद-इटारसी के बीच चलने वाली टैक्सी के चालकों ने रास्ते में ही सवारी उतारी और अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इटारसी के युवा राहुल राखड़े, अंकित पन्ना, सोनू रैकवार, इंदर ठाकुर, विनय राजपूत, और टैक्सी चालक गुड्ढा, अमित पटेल और गौरीशंकर ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इस दौरान नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद का एक वाहन मौके पर पहुंचा और उसमें हास्पिटल के जोबी जॉय, अरविंद और नितिन गोस्वामी ने अपने वाहन में घायलों को इटारसी के सरकारी अस्पताल लेकर आए।
दुर्घटना में घायलों के नाम
राजकुमार मतीराम, पतिवारी लाल उईके, अजय मंगल सिंह धुर्वे, संतोष रिन्दा सल्लाम, रोहित शिव मर्सकोले, ललिता बाई, रेंगोबाई, शिव, विन्नी सहित अन्य। कुछ घायल होशंगाबाद जिला अस्पताल में भर्ती हैं। ये सभी बैतूल जिले के चिचोली तहसील के ग्राम बोंदरई और चिकली के रहने वाले हैं। श्रद्धालुओं का यह जत्था शनिवार को अपने गांव से बांन्द्राभान में तवा और नर्मदा के संगम स्थल पर स्नान करने के लिए निकला था और आज दोपहर वे सब अपने गांव वापस लौट रहे थे, कि यह घटना हो गई।
दुर्घटना में मृतकों के नाम
भागीरथी पति तिवारी उईके, टैक्सी का चालक भरत पिता जंगल उईके निवासी खोखरारैयत, डोमा पिता मुन्ना उईके ग्राम बोंदरई, मुन्ना पिता ओझा इवने बोंदरई व दो अन्य जिनकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। उनके परिजनों के आने पर ही शिनाख्त हो सकेगी।
एसपी ने दिखाई तत्परता
घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना होशंगाबाद से तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। यहां निरीक्षण के बाद वे इटारसी अस्पताल आए और घायलों से मिलकर घटना की जानकारी ली। अस्पताल से ही श्री सक्सेना ने बैतूल एसपी से बात करके श्रद्धालुओं के गांव खबर करने को कहा। उन्होंने यहां डाक्टर्स से बातचीत की और गंभीर घायलों को तत्काल होशंगाबाद रैफर करने को कहा। उन्होंने अपने स्टाफ को सभी घायलों को मदद करने और कागजी कार्यवाही पूर्ण करने को कहा।
फोन के बाद पहुंचे अधिकारी और डाक्टर
दुर्घटना के बाद बीस मिनट में टैक्सी चालकों और नर्मदा अस्पताल के वाहन से घायलों को यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल लाया गया। यहां एकमात्र चिकित्सक डॉ. सुनील मंत्री घायलों को देख रहे थे, लेकिन एक साथ इतनी बड़ी संख्या में घायल थे कि वे भी समय पर सबको देख नहीं पा रहे थे। अस्पताल में एकमात्र स्ट्रेचर था, जिस पर एक घायल को अस्पताल में भेजकर वापस उसी से दूसरे को लेने वाहन के पास आ रहे थे। एक ही वार्डबॉय था। ऐसे में घायल दर्द से कराह रहे थे। अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा को खबर हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभारी अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी और डॉ. विवेकचरण दुबे को सूचना दी। दोनों ही चिकित्सक तत्काल अस्पताल पहुंचे और व्यवस्था संभाली। विधायक कार्यालय में सूचना पहुंची तो उनके निज सहायक विनोद चौहान ने भी अस्पताल प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और इसके बाद तहसीलदार भी अस्पताल पहुंची।