पंडाल के पास से आधा दर्जन से अधिक जुआरी पकड़े

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पुलिस ने नई गरीबी लाइन में जुआ खेल रहे आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शंकर प्रतिमा के पंडाल के पास जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पकड़ा था। इनमें दो नाबालिग थे, उनके परिजनों को बुलाकर समझाईश दी गई और उनके सुपुर्द किया, जब सात बालिग थे, उनको गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया।
दुर्गा उत्सव के दौरान पंडालों में जुआ खेलने जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने, शांति समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश थे। बावजूद इसके नई गरीबी लाइन के एक शंकर प्रतिमा के पंडाल के पास आधा दर्जन से अधिक जुआरी पकड़े गये। इनमें से दो नाबालिग थे। पुलिस ने उनके पास से 7 हजार 750 रुपए और ताश की गड्डी जब्त की। दो नाबालिगों के परिजनों को बुलाकर उनके परिजनों को समझाईश देकर दोनों को उनके सुपुर्द किया है।

error: Content is protected !!