नार्मदीय ब्राम्हण समाज ने किया जनसपंर्क मंत्री का सम्मान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर परिसर में प्रदेश के जनसंपर्क विधि-विधायी एवं धर्मस्व मंत्री पी.सी शर्मा का नार्मदीय ब्राम्हण समाज ने सम्मान समारोह आयोजित किया।
इस अवसर पर पूर्व गृह उपमंत्री विजय दुबे काकूभाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसपाल सिंह भाटिया, नार्मदीय ब्राम्हण समाज की महासभा की संरक्षक श्रीमति जया पाराशर, नगर अध्यक्ष राजेंद्र पाराशर, सचिव सतीश पाराशर, कोषाध्यक्ष दिनेश बिल्लौरे मंचासीन थे।
नार्मदीय ब्राम्हण समाज ने शाल श्रीफल से पी.सी शर्मा का सम्मान किया एवं इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदत्त किया गया।
नार्मदीय ब्राम्हण समाज इटारसी के सचिव सतीश पाराशर ने संगठन की गतिविधियां विस्तार से बताई एवं श्री पी.सी शर्मा को मंत्री मंडल में शामिल करने के लिए कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया
जनसंपर्क मंत्री पी.सी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सबकी कृपा से प्रदेश की सेवा का अवसर मिला है। हम जनता और समाज की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेगे एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके पूरे प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर संरक्षक श्रीमती जया पाराशर, जसपाल सिंह भाटिया, विजय दुबे काकूभाई ने भी संबोधित किया। आभार समाज के नगर अध्यक्ष राजेन्द्र पाराशर द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर पुरोहित पं. संदीप दुबे के नेतृत्व में पं. सत्येन्द्र पांडे, पं. पीयूष पांडे, पं. अतुल मिश्रा ने स्वस्तिवाचन किया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री श्री शर्मा सहित सभी ने सामूहिक रूप से नर्मदाष्टक का पाठ किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सहयोगी आर.के पारे, सत्यनारायण पाराशर, बालकृश्ण जोशी, आनंद पारे, अशोक पाराशर, जितेंद्र उपरीत, कमलेश पगारे, अनिल जोशी, लीला जोशी, इन्दू पगारे, वंदना शर्मा, शेखर पगारे सहित कांग्रेस नेता पिंकी शर्मा, विक्की तिवारी, घनश्याम तिवारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!