इटारसी। पतंजलि योग समिति होशंगाबाद मप्र पूर्व की मासिक बैठक जिला योग प्रशिक्षण संस्थान बाबा गोदड़ी वाला धाम इटारसी में संपन्न हुई।
समिति के योग प्रशिक्षक कमलेश गौर ने बताया कि बैठक में आरपीएल 4 की तैयारी, नियमित योग कक्षा का विस्तार, योग शिविर का लगाना, वार्ड, तहसील के साथ गांव-गांव में शिविर लगाने पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर विशेष ट्रैक शूट बनवाने और षष्ट कर्म करने पर भी निर्णय लिया गया।