इटारसी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने वरिष्ठ पार्षद महेश आर्य की मांग पर नाला मोहल्ला इटारसी के वार्ड क्रमांक 25-26 में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के विस्तार के लिये अपनी सांसद निधि से तीन लाख रूपये प्रदान किये हैं।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष दिग्विजय सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर इटारसी आये थे। इस दौरान उनकी एक आमसभा नाला मोहल्ला में आयोजित की गई थी। उसी सभा में उन्होंने पार्षद महेश आर्य की मांग पर पेयजल आपूर्ति के लिये तीन लाख रुपए अपनी राज्यसभा सांसद निधि से देने की घोषणा की थी। पार्षद श्री आर्य ने बताया की दिग्विजय सिंह की सांसद निधि की राशि जिला योजना मंडल में आ गई है। उक्त राशि से वार्ड क्रमांक 25-26 में तीन स्थानों पर तीन ट्यूबवेल लगाये जायेंगे। इस कार्य में जो अतिरिक्त राशि लगेगी, उसकी पूर्ति नगर पालिका द्वारा की जायेगी।