तैयारियों को लेकर हुई बैठक
इटारसी। पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्रकार कल्याण परिषद द्वारा 10 सितंबर को भोपाल में पत्रकार स्वाभिमान रैली एवं सर्वदलीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। रैली की तैयारियों को लेकर पत्रकार कल्याण परिषद की नगर ईकाई की बैठक पे्रमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित सभी पत्रकारों ने एकमत से प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि वह पत्रकार सुरक्षा कानून लागू बनाए।
प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में संगठन के नगर अध्यक्ष अथर खान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष शिव भारद्वाज, सचिव अनिल चौधरी, प्रवक्ता राजेंद्र मालवीय, प्रदेश प्रतिनिधि जयकिशोर चौधरी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने कहा कि पत्रकारों का काम सबसे जोखिम भरा है। आगामी चुनाव में भी पत्रकारों को जान हथेली पर रखकर रिपोर्टिंग करना होगी। ऐसे में पत्रकार सुरक्षा कानून आवश्यक हो गया है। पत्रकार सुरक्षा कानून व पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर 10 सितंबर दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से गांधी भवन भोपाल में सर्वदलीय अधिवेशन होगा। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी व प्रदेश भर से आए पत्रकार कल्याण परिषद पदाधिकारी व सदस्य अपनी बात रखेंगे। तत्पश्चात शाम 4 बजे गांधी भवन से विशाल वाहन रैली शुरु होगी, जो भोपाल के मुख्य मार्गो से होती हुई मुख्यमंत्री निवास पर ज्ञापन देने के साथ संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के सभी ब्लाकों से परिषद के सदस्य वाहनों से भोपाल पहुंचेंगे। केवल होशंगाबाद जिले से ही 15 गाडिय़ां रवाना होंगी। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक स्वर में रैली के समर्थन भोपाल चलने की सहमति जताई। बैठक के दौरान संगठन के सचिव अनिल चौधरी का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। बैठक में बीएल श्रीवास्तव, संजय शिल्पी, दिलीप पांडे, संजीव यादव, शैलेन्द्र पाली, दिलीप शर्मा, धर्मेन्द्र रणसूरमा, अमृत कबीरिया, मोती लाल रैकवार, आर के गौर, ओम प्रकाश पटैल, सुरेंद्र राजपूत सोनी, ज्योति सिंह ठाकुर, गणेश चौधरी, तरूण पटेल, प्रकाश चौरे, अखलेश पाराशर, मुकेश चंद्र मैना, कन्हैया रैकवार सहित पत्रकार कल्याण परिषद के सदस्य उपस्थित थे।