परिवहन में गति लाए, शीघ्र स्वीकृति पत्रक जारी करें : कलेक्टर

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने खरीदी केन्द्रों से खरीदी गई उपज के परिहवन कार्य में गति लाने तथा स्वीकृति पत्रक शीघ्र जारी करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में गेहूं उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह, अपर कलेक्टर जीपी माली सहित उपार्जन संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि स्वीकृति पत्रक शीघ्र जारी करें जिससे किसानो को समय पर भुगतान किया जा सके। उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत परिवहन एवं किसानो को भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि खरीदी केन्द्रों में किसानो की सुविधाओं हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा खरीदी कार्य का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि खरीदी केन्द्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु फिजीकल डिस्टेसिंग का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!