होशंगाबाद।सोहागपुर के 28 वर्षीय युवराज बिहारी अपने जैसे उन युवाओं के लिए एक आदर्श हैं जो सरकारी नौकरी न मिलने पर निराश नहीं होते हैं अपितु अपने हुनर को व्यवसाय में बदल देते हैं । युवराज बिहारी ने ऐसी ही एक मिसाल कायम की है। पहले वे बेकार घूमते थे लेकिन अब अपने साथ जुड़े लोगों को रोजगार मुहैया करा रहे हैं। युवराज बिहारी ने मात्र 10वीं कक्षा तक की ही पढ़ाई की है उन्हें पता था कि उन्हें शासकीय नौकरी कभी भी नहीं मिलेगी। लेकिन उन्होंने निराश न होकर अपने फोटो ग्राफी के शौक को ही व्यवसाय में बदल दिया और यह बदलाव जिला अंत्यव्यवसायी विभाग की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से आया। युवराज बिहारी बताते हैं कि उनके पिता शासकीय नौकरी में है एवं 2 छोंटे भाई पढ़ाई कर रहे हैं।
ऐसे ही एक दिन उन्हें सोहागपुर के ही धर्मदास बेलवंशी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने इस योजना के तहत लोन लेकर अपनी फोटोकॉपी की दुकान स्थापित की। उनसे प्रेरणा लेकर युवराज बिहारी ने अपना आवेदन जिला अंत्यव्यवसायी विभाग को दिया। इसका सुखद परिणाम सामने आया। जिला अंत्यव्यवसायी विभाग के एवं बैंक के सहयोग से उन्हें 5 लाख रूपए का लोन मिला जिसमें एक लाख 50 हजार की सब्सिडी शामिल थी। युवराज बिहारी को बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक था। लोन मिलने के बाद उन्होंने अपने इस शौक को व्यवसाय में बदलने के लिए सांई नंदा फोटो स्टूडियो नाम से शॉप सोहागपुर के मेन मार्केट में खोली एवं अपनी मेहनत एवं लगन से शीघ्र ही उन्होंने अपनी एक पहचान बना ली। इसके पश्चात युवराज बिहारी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे फोटोग्राफी के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे का कार्य भी करने लगे। इसका रिजल्ट भी बहुत अच्छा आया। आसपास के दुकानों में, शासकीय कार्यालयों में एवं अन्य संस्थाओं एवं स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की माँग बढी और युवराज बिहारी का व्यवसाय चल निकला। आज वे नियमित रूप से हर माह 7 हजार रूपए की किश्त बैंक को चुका रहे हैं साथ ही फोटोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे, मोबाईल, एस सीरिज एवं कैमरा रिपेयरिंग का कार्य भी सफलता पूर्वक कर रहे हैं। युवराज बिहारी का कहना है कि उन्होंने अपना व्यवसाय और आगे बढ़ाने के लिए जीएसटी नम्बर के लिए भी आवेदन किया है। ताकि सरकारी ठेके भी उन्हें मिल सकें। आज उनका सांई नंदा फोटो स्टूडियो सोहागपुर में किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। आसपास के सभी लोगों में युवराज बिहारी जाना पहचाना नाम हैं।
युवराज बिहारी जो कभी बेरोजगार घूमते थे आज अपने अंडर में 5 अन्य युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं और प्रति माह सम्मान जनक राशि कमा रहे हैं। उनका कहना है कि वे अपने एकाउन्ट में इतना पैसा हर माह रखते हैं कि बैंक उनकी हर माह की किश्त काट ले। वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एक अच्छी योजना है यह योजना उन युवाओं के लिए जो स्वयं का रोजगार करना चाहते हैं उनके लिए फायदे मंद हैं। उनका कहना है कि आज जब वे अपना व्यवसाय जमा चुके हैं तो परिवार में भी उनकी पूछ परख बढ़ गई है और कमाने से परिवार उन पर विश्वास भी करने लगा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पहले बेरोजगार थे अब लोगों को दे रहे हैं रोजगार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com