पहले मांगे खुल्ले पैसे, फिर वही पैसे लेकर भागा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पटना राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस में सवार एक यात्री से उसके सहयात्री ने पहले बड़े नोट के बदले खुल्ले रुपए मांगे और जैसे ही यात्री ने पैसे दिये, वह पैसे लेकर भाग गया। हालांकि उस यात्री एवं जीआरपी के जवान ने उसे दौड़कर पकड़ा। फिलहाल आरोपी को जीआरपी ने थाने लाकर पूछताछ के बाद शिकायत दर्ज कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना से राजेंद्रनगर जाने वाली जनता एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे शिथुल कुमार से सहयात्री साहिल ने चार हजार रुपए के खुल्ले मांगे और पटना तक साथ जाने का हवाला दिया। फरियादी ने उसे 3800 रुपए दे दिये। मौका देखकर इटारसी स्टेशन आते ही साहिल भागने लगा। साहिल को भागता देख शिथुल ने चिल्लाया और उसके पीछे भागा, जिससे प्लेटफार्म पर मौजूद जीआरपी जवान भी उसे पकडऩे के लिये भागे। थोड़ी आगे जाकर दोनों ने उसे पकड़ लिया। मामले में युवक को हिरासत में लेकर उस पर अपराध दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!