इटारसी। स्वर सम्राट और शो-मैन राजकपूर की आवाज माने जाने वाले पाश्र्व गायक मुकेशचंद्र माथुर का पुण्य स्मरण दिवस रविवार को मनाया जाएगा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सहयोग से नवरत्न ग्रुप के तत्वावधान में सोलहवे वर्ष में संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन 27 अगस्त की शाम 7:30 बजे से रोटरी क्लब द्वारा संचालित वृद्धाश्रम अपना घर न्यास कालोनी में होगा। संस्था के संचालक दर्शन सिंह गढ़वाल ने शहर के संगीतप्रेमियों और गायकों से अनुरोध किया है कि वे कार्यक्रम में शामिल होकर गायक मुकेश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करें।